Sunday 31 January 2016

Celebs who could not marry their love!

1) Rajesh Khanna was an orthodox'
2) Raj Kapoor and Nargis
3) Madhubala Dilip Kumar
4) Sanjay Dutt and Madhuri Dixit
5) Akshay Kumar and Shilpa Shetty
6) Abhishek and Lolo-
7) Hrithik Roshan and Kareena Kapoor- Bebo
8) Shahid Kapoor and Kareena Kapoor
9)Bipasha Basu and John Abraham
10) Lara Dutta and Kelly Dorjee 

Link 

Friday 29 January 2016

Priyanka Chopra says she doesn't need a man for anything other than to reproduce

The actress also mentioned that she would love to have babies in future
Priyanka Chopra cannot stop setting milestones wherever she goes. After winning the People's Choice Awards for Quantico, the pretty lady was even awarded with a Padma Shri for her excellent career growth over a span of decade.

However, this time, the actress has proved it yet again, that no body ( including the opposite sex) can beat her. In an interview given to Pinkvilla, the National Award winning actress has declared that she does not need a man for anything except to have children
While opening up about her personal life and relationships, the actress mentioned that she would prefer to buy diamonds by herself and does not need a man to buy her one.. While asking about heartaches in relationship, she reportedly said that there could be no good way to end a relationship, "You have to isolate yourself from the other person whether they have been bad to you or you have been bad to them. You start with the little things, 'I need sleep, I need a good book. I need to be with friends.". You have to start thinking about yourself", as reported in Pinkvilla
However the actress is keen on having babies and wants to settle down with someone " who can really claim her" for the same purpose. But at the same time, Priyanka also reportedly stated that she cannot bear infidelity and can also get violent on her partner, if he ever does so. She said: "Infidelity in marriages should never be accepted. Marriage kya hai? Once you commit your heart to someone, have the balls to confess to your partner, instead of continuing to cheat on her. I would, if I wanted to be with someone else. Because then you are stripping them of their pride?This is the reason, why Kashibai was important to me."
The actress also added by saying that one should not be a coward by lying to one's partner. She also spoke up against infidelity by saying that one must respect the partner by confessing the truth to him or her as you have been in a relationship with them.
Looks like Piggy Chops has some strong arguments to make!
Source

Thursday 28 January 2016

Deepika Padukone getting in shape for Hollywood debut, watch her training videos

Deepika Padukone has started training for her Hollywood debut XXX opposite Vin Diesel.

Bollywood actress Deepika Padukone, who has been training hard for her Hollywood debut XXX opposite Vin Diesel.
Deepika’s trainer Yasmin Karachiwala has been sharing videos of her doing chin ups and other exercises as she preps up for the role.
The 30-year-old “Bajirao Mastani” actress will share screen with Hollywood Vin Diesel and Samuel L Jackson in the DJ Caruso-directed action thriller, which is the third installment of the “XXX” film franchise
Deepika will be joining the cast of XXX: The Return of Xander Cage in February this year.
Deepika had recently said although she is proud to have bagged “XXX: The Return of Xander Cage”, she is nervous about venturing into a new territory.




Source

Deepika Padukone has started training for her Hollywood debut XXX opposite Vin Diesel. - See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/deepika-padukone-trains-hard-for-hollywood-debut-xxx/#sthash.9bUj3DTF.dpuf

Friday 22 January 2016

Farhan Akhtar-Adhuna Dignified goodbyes in Bollywood

stylish, creative and immensely talented, this couple was the cynosure of all eyes whenever they walked in at any event. The duo who got married in 2000 were envied for their compatibility. The announcement of their separation recently shocked and saddened many. They acknowledged their split in a statement that said how their two daughters, Shakya (16) and Akira (9), would always remain their priority. They will reportedly continue to share professional camaraderie.

source

Monday 18 January 2016

असिन से पहले इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी की बिजनेसमैन से शादी

मुंबई. असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा 19 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इनकी शादी नई दिल्ली के फेमस लग्जरी होटल दुसित देवरान में होगी। सूत्रों की मानें तो शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज के तहत होगी। असिन और राहुल पिछले 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वैसे असिन से पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं।
टीना मुनीम-अनिल अंबानी
टीना मुनीम ने संजय दत्त स्टारर फिल्म 'रॉकी' (1981) से बॉलीवुड डेब्यू किया, फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। लेकिन जल्द ही ये रिश्ता टूट गया और टीना का नाम राजेश खन्ना से जुड़ा। 1987 में टीना और राजेश का रिश्ता भी टूट गया। इसके करीब 5 साल बाद 1992 में उन्होंने उद्योगपति अनिल अंबानी से लवमैरिज की। टीना और अनिल के दो बेटे हैं।
दीया मिर्जा-साहिल सिंघा
दीया मिर्जा ने साल 2014 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड साहिल सिंघा से शादी की थी। साहिल सिंघा बॉलीवुड में डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने 'लव, ब्रेकअप जिंदगी' बनाई है। वहीं 'सलाम-ए-इश्क' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। दीया-साहिल का एक बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस है।
ईशा देओल-भरत तख्तानी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बी-टाउन में डेब्यू किया था। ईशा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। साल 2012 में उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन भारत तख्तानी से शादी कर ली।
अमृता अरोड़ा-शकील लडक
फिल्म 'कितने दूर कितने पास' (2002) से बी-टाउन में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने 2009 में बिजनसमैन शकील लडक से शादी की थी। उनके दो बेटे अजान (5 फरवरी, 2010) और रेयान (20 अक्टूबर, 2012) हैं। इससे पहले वो पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर उस्मान अफजल को डेट कर रही थीं।
 
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से अपना करियर शुरू करने वाली शिल्पा का शुरुआती दिनों में एक्टर अक्षय कुमार से नाम जुड़ा। इस ब्रेकअप के बाद शिल्पा कई सालों तक सिंगल रहीं। साल 2007 में ब्रिटिश रियलटी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद उनकी मुलाकात लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई। करीब 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने नवंबर 2009 में शादी कर ली।
आयशा टाकिया-फरहान आजमी
आयशा टाकिया ने साल 2009 में अपने ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी की थी। आयशा की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार की गई थी। समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान रेस्‍तरां चलाते हैं।
 
जूही चावला-जय मेहता
1984 में मिस इंडिया रहीं जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1997 में उन्होंने भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन जय मेहता से शादी का खुलासा कर सबको चौंका दिया था। जूही की शादी की खबरें तब सामने आई, जब वो मां बनने वाली थीं। जय और जूही के एक बेटा और एक बेटी है।
 
 
 
रवीना टंडन-अनिल थडानी
फिल्म 'स्टंप्ड' (2003) की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू कर दी। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए और इसी साल सगाई भी कर ली। बाद में दोनों ने 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस से शादी रचा ली। इस तरह रवीना अनिल की दूसरी पत्नी बन गईं। उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है।
वीना मलिक और असद बशीर खान खटक
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के जरिए सुर्खियां में आईं। उन्होंने बी-टाउन में बतौर आइटम गर्ल नाम कमाया। 2013 में उन्होंने दुबई बेस्ट बिजनेसमैन से गुपचुप शादी कर ली थी। पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के अनुसार वीना ने बिजनेसमैन असद बशीर खान खटक से कोर्ट मैरिज की थी।
 
 
 
 

FIR registered against Nawazuddin Siddiqui over alleged parking space issue

Yesterday, the Versova police station registered an FIR against Nawazuddin Siddiqui, following a complaint filed by a woman resident who stayed in the same society as Nawazuddin's. The woman lodged a complaint allegedly stating that Nawazuddin Siddiqui had pushed her and also behaved inappropriately following an argument over parking space. Post this, Nawazuddin Siddiqui was charged under section 354 of the IPC (assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty).
The complainant also added that when her 24-year-old daughter had gone to click photographs of Nawazuddin Siddiqui as he was occupying the building's parking space; her daughter was manhandled and physically pushed by Nawazuddin, his brother and staff.

On the other hand, Nawazuddin's manager, Anup Pandey, has a completely different story to tell. According to him, two men and three women barged into Nawazuddin's office at Yari Road, on Sunday, to give him a notice to vacate the area in front of his office. Nawazuddin, who was reportedly in the washroom when all this was happening, had asked the five people to just keep the notice and go. Pandey added that there was confrontation between the two parties before the five people left Nawaz's place. He also added that, because of old societal issues, the allegations were merely to defame Nawazuddin Siddiqui and that the complainant, Heena, is not from their society, nor in anyway related to the chairperson.

Amidst all this, Faiz Siddiqui (Nawazuddin Siddiqui's brother) reportedly spoke to the media stating all of this news was fake.

Source

Friday 15 January 2016

Filmfare Awards for 2015 announced: And the award for Best Film goes to ...


New Delhi: The 'starry' night of the 61st Britannia Filmfare Awards took place on January 15 in Mumbai. The red carpet saw a beeline of actors 'dressed to kill' and witness the announcement of one of the prestigious awards in Indian cinema for the films produced in 2015.
Following is the list of the winners in different categories:
1) Moushumi Chatterjee receives the Filmfare Lifetime Achievement Award 2015
2) Ranveer Singh wins the award for Best Actor for Bajirao Mastani
3) The Best Actress Award goes to Deepika Padukone for Piku.
4) The award for Best Film goes to Bajirao Mastani.
5) The prestigious Best Director Award goes to Sanjay Leela Bhansali for Bajirao Mastani.
6) Neeraj Ghaywan wins the Best Debut Director Award for 'Masaan'.
7) The award for Best Debutant (Male) goes to Sooraj Pancholi for Hero.
8) The award for Best Debutant (Female) goes to Bhumi Pednekar for 'Dum Laga Ke Haisha'.
9) The Critics Award for Best Film goes to 'Piku'.
10) Amitabh Bachchan wins the Critics Award for Best Actor (Male) for Piku.
11) Kangana Ranaut receives the Best Actor Female Critics Choice Award for 'Tanu Weds Manu Returns'
12) Priyanka Chopra wins the Best Actor in a Supporting Role (Female) award for 'Bajirao Mastani'
13) The Filmfare Award for Best Supporting Actor goes to Anil Kapoor for 'Dil Dhadakne Do'
14) The Award for Best Story goes to V Vijayendra Prasad for Bajrangi Bhaijaan
15) The Award for Best Screenplay goes to Juhi Chaturvedi for 'Piku'
16) RD Burman Award for upcoming musical talent goes to Armaan Malik
17) Award for Best Music goes to Ankit Tiwari, Meet Bros. Anjjan and Amaal Malik for 'Roy'
18) Arijit Singh wins the award for Best Singer (male) for 'Sooraj dooba hai' from Roy.
19) The award for Best Female singer goes to Shreya Ghoshal for 'Deewana mastani' for Bajirao Mastani. This is her 6th Filmfare Award.
20) Pandit Birju Maharaj win the Best Choreography Award for 'Mohe rang do lal'
21) And the Best Production Design Award goes to Sujit Sawant, Saloni and Sriram Iyenger for Bajirao Mastani
22) The Best Costume Award goes to Bajirao Mastani
​23) Best Sound Design award goes to Shajith Koyeri for Talvar
​24) The award for Best Production Design goes to Sujeet Sawant, Sriram Iyengar and Saloni Dhatrak for Bajirao Mastani
​25) Best Cinematography award goes to Manu Anand for Dum Laga Ke Haisha
​26) Best Action award goes to Sham Kaushal for Bajirao Mastani
27) Best Background Score award goes to Anupam Roy for Piku
​28) Best Lyrics award to Irshad Kamil for Agar Tum Saath Ho (Tamasha
29) Best Music award goes to Ankit Tiwari, Meet Bros. Anjjan and Amaal Mallik for Roy
30) Best screenplay award to Juhi Chaturvedi for Piku
31) Best Story award goes to Vijayendra Prasad for Bajrangi Bhaijaan

32) Best Dialogue award to Himanshu Sharma for Tanu Weds Manu Returns
Source

Thursday 14 January 2016

Parents spend more time on Facebook than non-parents: Study


HINGTON: Parents globally spend 1.3 times more on Facebook than non-parents, keeping tabs on teens and sharing their kids' key milestones, a new study has found.
Facebook IQ, the social networking site's consumer research programme, embarked on a multi-phased research study of 25 to 65-year-old parents of infants, toddlers, adolescents and teens around the world.
It analyzed Facebook and Instagram data across eight markets and gathered feedback from 8,300 parents and five parenting experts.
"Having a child changes everything, including parents' relationship with their mobile phone. Moms' and dads' mobile phones have become their lifeline to managing schedules, keeping tabs on teens and sharing their kids' key milestones," Facebook IQ said in a blog post.
"By observing behaviour on Facebook, we see that parents over-index on mobile usage. In fact, parents globally spend 1.3 times more time on Facebook mobile than non-parents," the blog added.
Millennial parents (ages 18 34), were 30% more likely than Boomer parents (ages 50 65) to use their mobile devices to make more informed purchasing decisions, the study found.
As many as 83% of the parents surveyed said they have access to more information than their parents did.
As many as 70% said they are more informed than their parents were this is particularly true for 76% of Boomers, who gained access to the internet and mobile devices later in life than their younger counterparts.
Over 50% of parents globally said their child has more impact on purchasing decisions than they did in their family growing up. And 50% believe they listen to their child more than their parents listened to them.
Around 38% of parents said their family is at its best when they are at their best.
"Parents are increasingly realizing that if they take care of themselves first, they will be able to deal with their daily responsibilities and stresses and tend to their family's needs in a loving and energetic way," the blog said.

Source

भारत में स्वीकृति मिलती है: सनी लियोनी

Image copyrightAyush
वर्ष 2012 में फ़िल्म 'जिस्म 2' के साथ भारतीय फ़िल्म जगत में क़दम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सनी लियोनी मानती हैं कि भारत ऐसा देश है जहां हर चीज़ को स्वीकृति मिलती है और वे ख़ुद इसका एक उदहारण है.
पिछले साल भारत में असहिष्णुता का मुद्दा काफ़ी चर्चा में रहा, कई फ़िल्मी हस्तियों की असहिष्णुता पर टिप्पणी ने उन्हें विवादों के घेरे में डाल दिया.
'जिस्म 2', 'रागिनी एमएमएस2' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी फ़िल्में करने वाली कनाडाई मूल की अभिनेत्री ने बीबीसी से कहा, "भारत एक ऐसा देश है जहां आप जैसा महसूस करते हैं वैसा ही बयां भी कर सकते हैं."
वे आगे कहती हैं, "लोगों की स्वीकृती की मैं ख़ुद एक उदाहरण हूं, जब मैं यहां रह सकती हूं तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग कितने खुले विचार के हैं."
एक सर्वे के अनुसार सनी लियोनी भारत में वर्ष 2015 में इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की गई अभिनेत्री बनी.
जब सनी से पूछा गया की क्या उन्हें अपनी सेक्स सिंबल वाली छवी से कोई परहेज़ नहीं होता, तो वे मुस्कुराते हुए कहती हैं, "मैं सिर्फ़ मैं हूं लोग मुझे जिस तरह देखना चाहें देख सकते हैं मुझे उससे कोई ऐतराज़ नहीं है."
उनका मानना हैं, "मैं सिर्फ फ़िल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह का काम करना चाहती हूं बाक़ी तो समय ही बता पाएगा कि लोग मुझे किस रूप में ज़्यादा पसंद करते हैं."
कहा जाता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियां दोस्त नहीं हो सकती लेकिन आजकल नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में प्रतिस्पर्धा के साथ दोस्ती भी देखने को मिल रही है.
फ़िल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहीं सनी अभी तक किसी भी अभिनेत्री के साथ घुलते मिलते नहीं दिखी, इस पर वे कहती हैं, "दो अभिनेत्रियां दोस्त नहीं हो सकती."
उनका मानना हैं कि, "ऐसा नहीं हैं कि हम दोस्त बना नहीं सकते लेकिन काम की व्यस्तता के चलते दोस्ती के लिए समय निकालना बहुत कठिन हो जाता है."
हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से मिली प्रतिक्रिया पर सनी कहती हैं, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि प्रियंका चोपड़ा से ट्विटर पर मेरी बात हुई ये मुझे महसूस करवाता है कि बॉलीवुड में कुछ लोग हैं जो अजीब नहीं हैं."
फ़िलहाल सनी अपनी आने वाली फ़िल्म 'मस्तीज़ादे' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भुमिका में नज़र आएंगे.

एक म्यूज़िक स्टोर का बंद होना..

दक्षिण मुंबई में आज आप काला घोड़ा की तरफ़ जाएंगे, तो मुंबई की पहचान बन चुका रिदम हाउस बंद नज़र आएगा. अब जहांगीर आर्ट गैलरी का समोवर कैफ़े भी नहीं दिखता.
लेकिन रिदम हाउस सलमान रुश्दी के उपन्यास ‘ग्राउंड बिनीथ हर फ़ीट’ के पन्नों में अभी भी मौजूद है.
और बहुत सारे लोगों की यादों में भी, जो कभी वहां बेग़म अख़्तर का एलपी लेने या लियोनार्द कोहेन की सीडी या फिर साबरी ब्रदर्स के ऑडियो कसेट्स खरीदने पहुँचा करते थे.
रिदम हाउस में वो सब मिल सकता था, जो और कहीं न मिल पा रहा हो और अगर रिदम हाउस में नहीं, फिर तो मुश्किल ही था.
किसी भी शॉपिंग मॉल से बिलकुल अलग यहां पुराने तरह के सेल्समैन दिखते थे, जो न सिर्फ़ पुरानी अलबमें आपके लिए ढूंढ निकालते थे बल्कि आपके साथ संगीत पर ठीक-ठाक बात भी करते थे.
आकार पटेल मुंबई में कई साल रहे और रिदम हाउस उनके बचपन की यादों का अहम हिस्सा है.
Image copyrightaakar patel
पटेल बताते हैं, "मेरे पिता के पास रिकार्ड्स, एलपी और छोटे 45 आरपीएम का बड़ा कलेक्शन था. वे उन्हें पीले मुलायम कपड़े से बेहद प्यार से साफ़ करते थे. 2006 में सूरत शहर में बाढ़ आई, तो वे रिकॉर्ड भी ख़त्म हो गए."
पटेल कहते हैं, "मेरे पिताजी रिदम हाउस के बहुत बड़े फ़ैन रहे हैं. मुझे याद है कि 70 के दशक में रविवार के दिन हम ‘रिदम हाउस’ जाते. वहां संगीत सुनने के लिए बूथ हुआ करते थे. कई लोग वहां सिर्फ़ इन बूथ्स की वजह से आते थे. लेकिन स्टोर के मालिकों को कोई दिक़्क़त नहीं थी. वहां का स्टाफ़ संगीत के बारे में काफ़ी कुछ जानता था और ग्राहक उनसे सुझाव भी लेते थे."
संगीत के बदलते माध्यमों के बारे में आकार का कहना है, "संगीत आज भी सुना जाता है. हां, अब वह कलेक्शन की बात नहीं रही, जब रिकॉर्ड्स के रंग-बिरंगे कवर हुआ करते थे. कलाकार की तस्वीरें हुआ करती थीं. और वो ज़रूरी भी नहीं रहे क्योंकि माध्यम बदल चुके हैं."
पिछले हफ़्ते जब मैं वहां गई, तो बड़ा अनमना सा माहौल था. दरवाज़े पर गुडबाय सेल का पोस्टर लगा था और अंदर भारी डिस्काउंट के ऐलान. सिर्फ़ डूबते टाइटैनिक का मर्सिया ही नहीं बज रहा था, पर माहौल कुछ वैसा ही था.
बॉलीवुड और ग़ज़लों के शेल्फ़ खाली थे. कुछ बची-खुची सीडी जिन शेल्फ़ों पर अभी भी थीं, उनके नाम हिंदुस्तानी क्लासिकल, जैज़ एंड ब्लूज़, रॉक एंड पॉप थे. कुछ फिल्मों की डीवीडी भी.
एक कोने में शेल्फ़ पर रखे जाने वाले सेक्शन बोर्ड्स के ढेर पड़े थे.
वह सिर्फ़ एक दुकान नहीं थी. वह एक चश्मदीद गवाह थी- संगीत में आते बदलावों की. एलपी से कसेट्स और फिर सीडी में बदलते बाज़ार की.
अब आप अपना पसंदीदा संगीत अपने मोबाइल की किसी ऐप पर सुन रहे हैं.
टेक्नोलॉजी ने संगीत बदला और दुनिया में रिदम हाउस जैसे अड्डों को लोकप्रिय बनाया और अब जब शटर गिर रहे हैं, तो शायद टेक्नोलॉजी के कारण ही.
थोड़ी देर तो मैं उस माहौल को जज़्ब करने की कोशिश करती रही.
दुकान मालिक और सेल्समैन बात करने को तैयार नहीं थे. वो ख़ुद उदास, अनमने और चिड़चिड़े लग रहे थे लेकिन 18 साल से वहां काम कर रहे अतीक़ ने मुझसे बात की.
"आते तो यहां रोज़ी के लिए हैं, पर जो सुकून यहां मिलता है, वैसा कहीं और नहीं मिलता. संगीत के माहौल में हर दिक़्क़त भूल जाते हैं. टेक्नोलॉजी की वजह से लोग संगीत डाउनलोड करने लगे हैं और स्टोर में कम आते हैं. ऐसे हालात में स्टोर बंद करना ही शायद एकमात्र रास्ता बचा है."
अतीक़ की राय में ‘रिदम हाउस’ पांच साल पहले ही बंद हो गया होता. लेकिन कई कोशिशों के बावजूद आख़िरकार स्टोर को टेक्नोलॉजी के सामने घुटने टेकने ही पड़े.
रिदम हाउस संगीत और संगीतकारों दोनों के लिए अनूठी विरासत रहा है. ऐसा स्टोर न कोई था, न अब कभी होगा. वैसे भी टेक्नोलॉजी की वजह से ऐसी कई जगहें पहले ही दम तोड़ चुकी हैं.
अतीक़ का परिवार भी छोटा नहीं. उन्हें नहीं पता कि सेल्सपर्सन होने का 18 साल का तजुर्बा और संगीत की उनकी समझ उनके किसी काम आएगी भी या नहीं.
अतीक़ के मुताबिक, "यहां काम करने वाले हम सब जैसे डॉक्टर्स हैं, जो अलग-अलग तरीक़े के संगीत को समझते हैं. कोई जैज़ का डॉक्टर है तो कोई भक्ति संगीत का. मैं शास्त्रीय संगीत का विभाग देखता हूँ."
"मुझे समझ है कि किस घराने का कौन उस्ताद है या कौन कैसी शैली में गाता है. पढ़ा तो मैं 10वीं तक ही हूँ, लेकिन यह जगह मेरे लिए संगीत की कॉलेज-यूनिवर्सिटी से कम नहीं. यह ऐसी नौकरी है, जहां ओवरटाइम करने में भी हमें दिक़्क़त नहीं है."
उन्होंने कहा, "स्टोर बंद होने की ख़बर सुनने वाले कई ग्राहकों की आंखों में मैंने आँसू देखे हैं. आज भी एक महिला आई थी, जिन्होंने बताया कि कैसे उनकी नानी और मां यहां आया करती थीं."
जिन लोगों को रिदम हाउस बंद होने का अफ़सोस है, उनमें पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और शंकर महादेवन भी हैं.
"स्टोर में जाने-माने लोग आते रहे हैं. यहां मेरा पहला साल था और अचानक स्टोर में फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र आए. मेरे दिल की धड़कनें बढ़ गईं. उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और स्टोर में घूमे. पहली बार मैंने किसी सेलेब्रिटी को इतना क़रीब से देखा था. फिर इतने सालों में संजय खान, विद्या सिन्हा, मौसमी चटर्जी, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली को मैंने यहां देखा है.”
‘रिदम हाउस’ में किशोर कुमार, नरगिस, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और आज की पीढ़ी के ऋतिक रोशन जैसे फ़िल्मी जगत की हस्तियों से लेकर पंडित शिवकुमार शर्मा, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, पंडित रविशंकर, उस्ताद विलायत ख़ान जैसे भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़े दिग्गजों का आना-जाना लगा रहा.
अतीक़ के मुताबिक़ पांच साल पहले ‘रिदम हाउस’ में एक दिन की बिलिंग चार-साढ़े चार लाख तक होती थी जो हर साल कम होती गई.
पिछले साल से यह आंकड़ा घटकर रोज़ के एक-सवा लाख तक हो गया था. जब से स्टोर बंद होने की ख़बर आई, लोग आने लगे लेकिन अब देर हो चुकी है. काफ़ी माल वापस भेज दिया गया है और जो है उसे डिस्काउंट में बेचा जा रहा है.
पहले लोग यहां के म्यूज़िक बूथ में सिर्फ़ संगीत सुनने आते थे. बदलते समय के साथ उनका आना भी कम हो गया.
अतीक़ ने बताया, "ऐसे हालात में भी मालिकों ने कभी किसी को नौकरी से नहीं निकाला. कुछ़ स्टाफ़ अब ऑनलाइन स्टोर के लिए काम कर रहा है."
जब तक स्टोर में स्टॉक रहेगा, वह चलेगा. अतीक़ की मानें तो यह बस दो महीने का माजरा है.
टेक्नॉलॉजी के सामने टिके रहने के लिए रिदम हाउस ने भी अपना ऐप बनाया था लेकिन वह भी कुछ ख़ास चला नहीं.
रिदम हाउस का बंद होना अपने आप में अकेला वाकया नहीं. पूरी दुनिया में संगीत का बाज़ार बदल रहा है. इसका निशाना रिदम हाउस भी बना है.
'प्लैनेट एम' की चेन जब शुरू हुई थी, तब लगता था संगीत की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. लेकिन हालात के चलते 'टाइम्स ग्रुप' ने इन्हें वीडियोकॉन को बेच दिया.
Image copyrightplanet M
आज 'प्लैनेट एम' के स्टोर्स 'वीडीयोकॉन' के नैक्स्ट स्टोर का हिस्सा हैं, और वहां कुछ लोकप्रिय संगीत-फ़िल्मों के डीवीडी के साथ खिलौने, कंप्यूटर गेम्स जैसी चीज़ें बिकती हैं.
मुंबई और दूसरे शहरों के ज़्यादातर स्टैंड अलोन म्यूज़िक स्टोर बंद हो चुके हैं.
2013 में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के संगीत के रिटेल बिज़नेस बंद करने के निर्णय के चलते ‘म्यूज़िक वर्ल्ड’ के सारे आउटलेट्स बंद हो गए. इनमें कोलकाता पार्क स्ट्रीट का सबसे बड़ा आउटलेट भी शामिल था.
2009 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर का 'वर्जिन मेगास्टोर' बंद किया गया. वह दुनिया का सबसे बड़ा म्यूज़िक स्टोर था.
उसके बंद होने के बाद लंदन स्थित ऑक्सफ़र्ड स्ट्रीट के 'एचएमवी म्यूज़िक' स्टोर की बारी आई. यह स्टोर 30 साल से मौजूद था और 60,000 स्क्वेयर फ़ीट में फैले इस स्टोर को 2012 में बंद कर दिया गया.
अब वह ऑक्सफ़र्ड स्ट्रीट में एक छोटा सा स्टोर बनकर रह गया है.
न्यूयॉर्क की ‘फ़्रैंक म्यूज़िक कंपनी’ ने भी अपना स्टोर बंद कर दिया है. यह सीडी, डीवीडीज़ या एलपी बेचने वाला स्टोर नहीं था. यहां बीथोवन और बाख़ जैसे दिग्गजों के क्लासिकल म्यूज़िक कंपोज़िशंस की शीट्स मिला करती थीं.
1937 में शुरू हुए इस स्टोर से नोट्स खरीदकर सिंफ़नी सीखने वाले कम होते गए क्योंकि अब वह ऑनलाइन पर मिल जाते हैं या वो वेबसाइट से डाउनलोड कर लेते हैं.
ऐसा ही हाल फ़िंडले ओहायो के 60 साल से चल रहे ‘ग्रोमेन्स म्यूज़िक’ का हुआ. यहां शीट म्यूज़िक और पियानो बिकते थे. यहां संगीत भी सिखाया जाता था और छोटे कार्यक्रम भी होते थे.
उनके लिए ऑनलाइन से भी बड़ी दिक़्क़त है ऐसे माता-पिता, जो बच्चों को संगीत से ज़्यादा खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
90 के दशक के मध्य में एमपी-3 पॉपुलर होने लगीं. उन्हीं दिनों कंप्यूटर से हमारी दोस्ती बढ़ रही थी और ऑनलाइन एमपी-3 से मिलता मुफ़्त का संगीत हमें बेहद पसंद था.
उसी समय म्यूज़िक फ़ाइल्स के ऐसे फ़ॉर्मेट आए, जिन्हें कंप्यूटर पर सुनाना या अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करना बेहद आसान था.
सोनी, फ़िलिप्स, सैमसंग जैसी कंपनियों ने वॉकमैन से भी छोटे एमपी-3 प्लेयर्स लॉन्च किए. उन दिनों मिलने वाले एमपी-3 प्लेयर्स में 800-1000 गाने डाउनलोड हो सकते थे. संगीत प्रेमियों के लिए यह बड़ा आकर्षण था.
छोटे से डिवाइस के ज़रिए वो अपना पसंदीदा संगीत कहीं भी सुन लेते. एक से ज़्यादा सीडी या बड़े वायर्स साथ रखने के झंझट से भी वो बच रहे थे.
Image copyrightAFP
2000 के दशक में स्टीव जॉब्स आई-ट्यून्स लेकर आए और बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई.
जॉब्स जब म्यूज़िक कंपनियों के साथ कोई सौदा न कर पाए, तब उन्होंने कलाकारों से सीधे संगीत खरीदना शुरू कर दिया. जिसके मुताबिक़ अगर आपके पास 'एप्पल' का कोई भी प्रॉडक्ट है, तो आप अपनी पसंद का संगीत आई-ट्यून्स से ख़रीद सकते हैं.
समय के साथ यह ट्रेंड भारत में भी लोकप्रिय हो गया. 15 रूपए में अपनी पसंद का एक गाना मिलना या 120 रुपए में पूरा एल्बम मिलना लोगों को म्यूज़िक स्टोर जाने से ज़्यादा आकर्षित लगने लगा.
स्पर्धा में आगे रहने के लिए वोडाफ़ोन, एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने ग्राहकों को कम क़ीमत पर म्यूज़िक डाउनलोड करने की सर्विस देना शुरू कर दिया.
‘गाना’ और ‘सावन’ जैसे कई ऐप्स हैं, जिससे फ़ोन पर मुफ़्त म्यूज़िक स्ट्रीमिंग हो सकती है.
सोनी जैसे ब्रांड के फ़ोन में संगीत का प्री-इन्स्टॉल्ड ऐप आता है.
Image copyrightAnushree Fadnavis Indus Images
एपल म्यूज़िक ऐसा माध्यम है, जो अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर कस्टमाइज़्ड संगीत ऑफ़र करता है.
संगीत का डिजिटलाइज़ेशन म्यूज़िक स्टोर्स बंद होने का मुख्य कारण बना. स्टोर बंद ज़रूर हुए, लेकिन संगीत थमा नहीं.
छोटे कलाकार अपनी रचनाओं को ऑनलाइन लॉन्च करने लगे, तो बड़े कलाकारों ने भी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा लिया.
अब यूं है कि दुनिया के दो अलग कोनों में बैठे दो कलाकार एक-साथ मिलाकर कुछ नया रच लेते हैं और ऑनलाइन उन्हें अपने काम की प्रतिक्रिया भी मिलने लगती है.
संगीत का डिजिटल होना एक बड़े बदलाव का उदाहरण है.
हमने कुछ ऐसे लोगों से बात की, जो किसी तरीक़े से या तो संगीत से जुड़े हैं या संगीत से उनका गहरा लगाव है. हमने उनसे जाना कि संगीत के डिजिटलाइज़ेशन के बारे में वो क्या मानते हैं.
Image copyrightvidya
दिल्ली की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका विद्या शाह बताती हैं, "हमारी सोच से जल्द ही टेक्नोलॉजी हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है. संगीत हमारे समाज का अंश है और बदलाव से वह भी प्रभावित होता है. अच्छी बात है, अब आप हर तरीक़े का संगीत आसानी से सुन सकते हैं."
"अगर मैं कोई शास्त्रीय कंपोज़िशन की रचना कर रही हूँ और मैं कोई लोकसंगीत या अन्य शैली उसमें मिलाना चाहती हूँ, तो टेक्नोलॉजी के ज़रिए वो खोज मेरे लिए सरल हो जाएगी. डिजिटल माध्यम से मुझे कोई परहेज़ नहीं है. लेकिन एक चिंता है कि कहीं लोग लाइव कार्यक्रमों में जाना कम न कर दें. कार्यक्रम कम नहीं हुए लेकिन संगीत के आसान स्रोतों का होना यह चिंता देता है. दौड़ती-भागती ज़िंदगी में कार्यक्रम में लोग जाना छोड़कर अपने आप से ऑनलाइन संगीत सुनने लगेंगे, तो ठीक नहीं होगा."
म्यूज़िक स्टोर बंद होने के बारे में वे कहती हैं, "ऐसा तो स्टोर में ही हो सकता है कि आप ढूंढ कुछ रहे हों और आपको कुछ बेहतर मिल जाए, या कोई पुराना रिकॉर्ड मिल जाए. ख़ुद के एल्बम शैल्फ़ में देखने का आनंद ऑनलाइन नहीं मिल सकता. डाउनलोडिंग में संगीत की गुणवत्ता की फ़िक्र रहती है. टेक्नोलॉजी में ‘ओल्ड वर्ल्ड चार्म’ नहीं मिलेगा. हां, लेकिन जब मेरा 16 साल का बेटा अपने आयपॉड पर किशोर कुमार, विलायत ख़ान और एडेल को भी सुनता है, तब पता चलता है कि संगीत नहीं रुकता."
मुंबई में नेशनल सेंटर फ़ोर परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स के भारतीय संगीत विभाग की हैड डॉ. सुवर्णलता राव दो दशक से भी ज़्यादा समय से वहां काम कर रही हैं.
परिवर्तन को सहज बताते हुए उन्होंने कहा, "हमें समझना चाहिए कि हर पहलू की एक मर्यादा होती है. हम हमेशा जो नहीं रहा, या चला जा रहा है उसी के बारे में बात करते हैं. नए को हम स्वीकृति देने में विलंब करते हैं. लेकिन यह देखना ज़रूरी है कि संगीत की जड़ें हम सोच रहे हैं, उससे बहुत ज्यादा दृढ़ हैं. हमें पसंद हो-न हो, बदलाव होकर ही रहेगा. ऐसे में बदलाव की अच्छी बातों पर ध्यान देना चाहिए."
टेक्नोलॉजी के बारे में वह मानती हैं, “टेक्नोलॉजी बुरी नहीं हो सकती. हम उसका कैसे उपयोग करते हैं उसी पर सब निर्भर है. लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से संगीत सुन रहे हैं, वह अच्छी बात है. बदलते समय के साथ चलने से आप ख़ुद को कैसे रोक सकेंगे. ‘रिदम हाउस’ एक अहम स्टोर ज़रूर रहा है लेकिन परिवर्तन तो होना ही है. मेरी दादी जिस तरह रसोई में काम करती थी, वही काम मैं अलग तरीक़े से करती हूँ, लेकिन उसमें कुछ ग़लत नहीं हो रहा है. यही संसार का नियम रहा है.”
Image copyrightchirantana
अहमदबाद के आर्किटेक्ट रबीन्द्र वसावडा मानते हैं, “संगीत के हम तक पहुँचने के ज़रिए बदल चुके हैं. रिकॉर्ड से कसैट्स, फ़िर सीडी और अब डिजिटल संगीत. लेकिन यह इवॉल्यूशन का हिस्सा है. हम रियल से वर्चुअल का सफ़र तय कर चुके हैं. प्राकृतिक ध्वनि में कोई मिलावट न हो और संगीत का संवाद चलता रहे तो फ़िक्र की कोई बात नहीं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्वनि का मूल रूप खो जाने की चिंता रहती है.”
रिदम हाउस के बारे में वह बताते हैं, “यह स्टोर रिकॉर्डिंग के ज़रिए संगीत बांटने की ऐतिहासिक जगह रहा है. वह यादों में बरक़रार रहना चाहिए. यह जानना ज़रूरी है कि स्मृति के द्वारा ही अगली पीढ़ी तक परंपरा या विरासत के विचार पहुँचते हैं. यही, समाज में सांस्कृतिक प्रवाह के लिए भी आवश्यक है.”
Image copyrightmohan kanan
अग्नि बैंड के लीड सिंगर मोहन कन्नन को लगता है कि लोग संगीत से कभी अलग नहीं होंगे, "संगीत हमेशा से हमारी ज़िंदगी का हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा. संगीत सुनने के तरीक़े बदलते रहे हैं. आज अगर हम गाना ढूंढते हैं, तो सबसे पहले यूट्यूब पर जाएंगे. लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग आज भी पागल हुए जाते हैं. लोग संगीत खरीदने स्टोर में जाना छोड़ देंगे लेकिन कलाकार को स्टेज पर देखने की इच्छा नहीं रोक पाएंगे क्योंकि वह अहसास ऑनलाइन नहीं मिल सकता."
Image copyrightAnushree Fadnavis Indus Images
रोलिंगस्टोन इंडिया पत्रिका की पूर्व संपादक ललिता सुहासिनी का नज़रिया इस बदलाव पर सकारात्मक है. “रोलिंगस्टोन की ऑनलाइन एडिशन हार्डकॉपी (प्रिंट) से ज़्यादा रुचिकर बनी है. मैं आंकड़े तो नहीं बता पाऊंगी, लेकिन इतना ज़रूर कहूंगी कि ऑनलाइन के ज़रिए हम ज़्यादा लोगों से जुड़ पाए. प्रिंट की मर्यादाएं ऑनलाइन में अवरोध नहीं बनतीं. ऑनलाइन में आर्टिकल के साथ कलाकार का यू-ट्यूब वीडियो होता है या उसके परफॉर्मेंस का कोई लिंक, जो प्रिंट में मुमकिन ही नहीं है.''
संगीत के मामले में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. टेक्नोलॉजी में आए बदलाव के चलते अगर कोई पुरानी कड़ी टूट रही है, तो हर क़दम पर नए रिश्ते भी बंध रहे हैं."
Image copyrightAyush
पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज मानती हैं, "संगीत का लोगों तक पहुंचना ज़रूरी है, चाहे कोई भी माध्यम हो. टेक्नोलॉजी की वजह से संगीत की सीमा, उसके दायरे बढ़े हैं, जो अच्छी बात ही है."
टेक्नोलॉजी आने से संगीत और सुगम हो गया है. हमारी ज़िंदगियों के और क़रीब. बाथरूम से लेकर बग़ीचों में दौड़ते और ट्रेन-बसों में सफ़र करने तक.
म्यूज़िक स्टोर्स का बंद होना किसी एक पीढ़ी के लिए अपनी ज़िंदगी की किताब का पन्ना निकाल बाहर करने जैसा हो सकता है लेकिन कहानी यहां ख़त्म होने वाली नहीं.
‘रिदम हाउस’ इतिहास के पन्नों पर मील का पत्थर बना रहेगा. आकार पटेल जैसे बहुतेरे लोग जब भी संगीत की बात करेंगे, उसमें इस तरह की दुकानों की भूमिका भी होगी और योगदान भी.
उन एंटीक रिकार्ड प्लेयर या पुराने टाइप राइटरों की तरह, जिनका अब कोई इस्तेमाल भले न हो, पर वो उन गवाहियों के सुबूत हैं, जिसके ज़रिए संगीत ने कोलंबस की तरह नई ज़मीनें तलाशीं और लोगों का दिल जीत लिया.
क्या ऐसा 10 साल पहले मुमकिन था कि यू-ट्यूब पाकिस्तान में बैन होने के बावजूद कोक स्टूडियो पाकिस्तान दुनियाभर में देखा-सुना जाता है और उसे पसंद करने वालों की संख्या भारत के कोक स्टूडियो से कहीं ज़्यादा है.
Image copyrightAnushree FadnavisIndus Images
स्टोर बंद होने से संगीत की ज़मीन भले छोटी हो गई है, लेकिन आसमान बड़ा ही हो रहा है. इंग्लिश संगीतकार ब्रायन इनो के शब्द संगीत के बदलते माध्यमों पर भी लागू हो सकते हैं, "मुझे संगीत में शाश्वतता पसंद है लेकिन शाश्वत पुनरावर्तन नहीं. मैं चाहता हूं वह हमेशा बदलता रहे."
रिदम हाउस इसलिए भी बंद हो रहा है क्योंकि संगीत ने अपना रास्ता बदला, अपना जादू नहीं.